कराची के समुद्रतट में दिखे चीन के पनडुब्बी, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा
कराची : कराची के समुद्रतट में चीन के पनडुब्बी दिखे हैं. सैटेलाइट इमेज से इस बात का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस साल के मई महीने में चीन ने दो पनडुब्बियों को तैनात किया है. इन दोनों पनडुब्बियों में एक नाभीकिय क्षमताओं से लैस पनडुब्बी है. ज्ञात हो कि 2014 में […]
कराची : कराची के समुद्रतट में चीन के पनडुब्बी दिखे हैं. सैटेलाइट इमेज से इस बात का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस साल के मई महीने में चीन ने दो पनडुब्बियों को तैनात किया है. इन दोनों पनडुब्बियों में एक नाभीकिय क्षमताओं से लैस पनडुब्बी है. ज्ञात हो कि 2014 में कोलम्बो और 2015 में कराची में चीन ने दो पनडुब्बियों की तैनाती की थी . सैटेलाइट इमेज से इस बात का खुलासा हुआ है. गूगल अर्थ की तसवीर में भी स्पष्ट तौर पर चीनी पनडुब्बी को देखा जा सकता है.
इन पनडुब्बियों की खास बात यह है कि बिना ईंधन भरे यह काफी लंबे दिनों तक रह सकता है. हिन्द महासागर में इसकी मौजूदगी से भारत के सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है. ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से चीन और पाकिस्तान में नजदीकी बढ़ चुकी है. चीन ने पाकिस्तान में आर्थिक गलियारा का निर्माण किया है. वहीं चीन पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर सकता है. उधर कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी नौसेना के अधिकारी ने बताया था कि बंदरगाह और व्यापार सुरक्षा के लिए नौसेना का जहाज तैनात करेगा. इससे पहले चीन इस कहने से बचता रहा है कि उसकी ग्वादर में नौसैन्य पोत तैनात करने की योजना है.