17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील की जेलों में एक सप्ताह में करीब 100 कैदियों की मौत

मनौस (ब्राजील) : ब्राजील के अमजोनस राज्य की राजधानी की एक जेल में कम से कम चार कैदियों की मौत हो गयी जिन्हें मिला कर जेल में हिंसा से होने वाली कैदियों की मौत का आंकड़ा एक सप्ताह में 100 से उपर जा चुका है. कैदियों की बहुतायत वाली जेलों में मादक पदार्थ के धंधे […]

मनौस (ब्राजील) : ब्राजील के अमजोनस राज्य की राजधानी की एक जेल में कम से कम चार कैदियों की मौत हो गयी जिन्हें मिला कर जेल में हिंसा से होने वाली कैदियों की मौत का आंकड़ा एक सप्ताह में 100 से उपर जा चुका है. कैदियों की बहुतायत वाली जेलों में मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त प्रतिद्वन्द्वी गिरोहों के बीच हिंसा अक्सर हो जाती है.

राज्य के जन सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मनौस जेल में कल चार कैदियों की मौत अस्पष्ट परिस्थतियों में हुई. मादक पदार्थों की तस्करी वाले दो बड़े गिरोह फर्स्ट कैपिटल कमांड (पीसीसी) और रेड कमांड (सीवी) के बीच जुलाई में संघर्षविराम संधि टूट जाने के बाद जेलों में बड़े पैमाने पर दंगे शुरू हो गये.

देश में शुक्रवार को रोराइमा राज्य के मोंटे क्रिस्टो फार्म जेल (पीएएमसी) में भयानक नरसंहार हुआ जिसमें 31 कैदियों की मौत हो गयी. इससे पहले मनौस जेल में 17 घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 56 कैदियों की मौत हो गयी थी. राज्य की सबसे बड़ी जेल पीएएमसी में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच अक्तूबर में भड़की हिंसा में 10 कैदी मारे गये थे. मौजूदा समय में इस जेल में 1,400 कैदी हैं, जो कि इसकी क्षमता से दोगुना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें