मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के नये विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ ‘बिना डरे’ बातचीत करेगा. मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने ट्रंप के साथ ‘रचनात्मक’ संबंधों की स्थापना के लिए पूर्व वित्त मंत्री लुइस वाइडगेरे को पिछले सप्ताह ही कैबिनेट में वापस शामिल किया है. हाल ही में ट्रंप ने मेक्सिको के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी.
लुइस वाइडगेरे ने सितंबर में वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके एक सप्ताह पहले यह खुलासा हुआ था कि उन्होंने मेक्सिको सिटी में चुनाव से पहले ट्रंप और पेना के बीच बैठक करवाई थी जिसकी काफी आलोचना हुई थी. मेक्सिको के राजदूतों के साथ बैठक के बाद कल वाइडगेरे ने कहा, ‘यह जानते हुए कि अमेरिका के लिए मेक्सिको आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ में कितना महत्वपूर्ण है, हम खुद पर विश्वास रखते हुए उनसे बिना डरे बातचीत करेंगे.’
ट्रंप की प्रवासी विरोधी बयानबाजी से मेक्सिको में नाराजगी फैल गई थी. ट्रंप ने कहा था वह सीमा पर दीवार खड़ी करेंगे जिसका खर्च मेक्सिको उठाएगा.