दक्षिण फिलीपीन में समुद्र में शक्तिशाली भूकंप, कोई तबाही नहीं
मनीला : दक्षिण फिलीपीन में सेलेबेस सागर की तह में आज 7.2 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन यह इतनी गहराई में आया कि इससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा या कोई सुनामी पैदा नहीं हुयी. फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान के रेनातो सोलिदम ने कहा कि […]
मनीला : दक्षिण फिलीपीन में सेलेबेस सागर की तह में आज 7.2 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन यह इतनी गहराई में आया कि इससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा या कोई सुनामी पैदा नहीं हुयी.
फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान के रेनातो सोलिदम ने कहा कि भूकंप समुद्र की तलहटी के 625 किलोमीटर नीचे समुद्री प्लेटों की गतिविधियां से आया और इसका एक हल्का सा झटका दक्षिण जनरल सांतोस शहर में महसूस किया गया.
सोलिदम ने बताया कि भूकंप का केंद्र सुलू प्रांत के 223 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था और इसके बाद के झटके आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इतनी गहराई में बहुत कम भूकंप आते हैं.