13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा को किस बात का है मलाल ?

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदाई की घड़ी आई करीब. आठ साल के उतार-चढ़ाव से भरे सफ़र में क्या ओबामा को है किसी बात का मलाल. ऐसे कई बिंदु हैं जिस पर ओबामा को लगता है कि वो बहुत कुछ बेहतर कर सकते थे. 1. ओबामा ने चुनाव प्रचार के दौरान ग्वांतानामो बे को बंद […]

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदाई की घड़ी आई करीब. आठ साल के उतार-चढ़ाव से भरे सफ़र में क्या ओबामा को है किसी बात का मलाल.

ऐसे कई बिंदु हैं जिस पर ओबामा को लगता है कि वो बहुत कुछ बेहतर कर सकते थे.

1. ओबामा ने चुनाव प्रचार के दौरान ग्वांतानामो बे को बंद करने की बात की थी लेकिन आठ साल में ये नहीं हो पाया. कुछ समय पहले जब एक बच्ची ने उनसे पूछा कि राष्ट्रपति बनने के पहले दिन वो क्या कर सकते थे तो ओबामा का जवाब था, ”मुझे उसी दिन ग्वांतानामो बे को बंद करने का आदेश देना चाहिए था लेकिन मुझे लगा कि बातचीत से और सबको साथ लेकर चलने से ये काम हो जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.”

2. लीबिया संकट में गद्दाफी के बाद लीबिया को कैसे संभाला जाए ये उनके बड़े दुखों में है. इस बारे में ओबामा का मानना है कि वो इसे और बेहतर तरीके से हैंडल कर सकते थे. वो मानते हैं कि इस मामले में उन्होंने अपने सहयोगी देशों पर कुछ अधिक ही भरोसा किया लेकिन उतना समर्थन नहीं मिल पाया उन्हें.

3. ओबामा अपने शासनकाल के दौरान गन कल्चर को रोक न पाने पर अफसोस जताते हैं. उनके राष्ट्रपति रहते हुए अमरीका में गन कल्चर के कारण कई जानें गईं.

4. ओबामा कहते हैं कि उन्होंने सीरिया के लिए जो किया उस पर अफसोस नहीं है लेकिन उन्हीं के शब्दों में सीरिया की लड़ाई के दृश्य उन्हें अभी भी विचलित करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें