Loading election data...

चीनी मीडिया ने दी ‘धमकी”, भारत ने वियतनाम को मिसाइल बेची तो चीन चुप नहीं रहेगा

बीजिंग : चीन की सरकारी मीडिया ने आज कहा कि बीजिंग का मुकाबला करने के लिए यदि वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत करने का कोई कदम उठाता है तो इससे क्षेत्र में ‘‘गड़बड़ी’ पैदा होगी तथा चीन ‘‘हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेगा.’ चीन के सरकारी मीडिया ने यह बात इस रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 5:41 PM

बीजिंग : चीन की सरकारी मीडिया ने आज कहा कि बीजिंग का मुकाबला करने के लिए यदि वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत करने का कोई कदम उठाता है तो इससे क्षेत्र में ‘‘गड़बड़ी’ पैदा होगी तथा चीन ‘‘हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेगा.’ चीन के सरकारी मीडिया ने यह बात इस रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में कही है किनयी दिल्ली हनोई को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइलें बेचने की योजना बना रही है.

वियतनाम को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति की खबरों पर चीन की चिंताओं को रेखांकित करते हुए ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है, ‘‘यदि भारत सरकार रणनीतिक समझौते या बीजिंग के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से वियतनाम के साथ असल में अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करती है तो इससे क्षेत्र मेंगड़बड़ी पैदा होगी और चीन हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा.’ इसमें कहा गया कि मिसाइलों की आपूर्ति ‘‘सामान्य हथियार बिक्री केरूप में होनी है जिसे भारतीय मीडिया में अब तक चीन के खतरे से निपटने के लिए एक जवाब केरूप में बताता रहा है.’

ग्लोबल टाइम्स ने यह बात इन खबरों का हवाला देते हुए कही किनयी दिल्ली का यह कदम चीन द्वारा भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बनने से रोकने तथा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मूसद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रयासों में चीन द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के जवाब में है.

Next Article

Exit mobile version