डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी को कटघरे में किया खड़ा कहा- हैकिंग के पीछे हो सकता है रूस का हाथ
वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेमोक्रैटिक नेशनल कमिटी की कथित हैकिंग के पीछे रूस का हाथ होने की बात को कबूल की हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस दोबारा ऐसा नहीं करेगा और उनके नेतृत्व में रूस अमेरिका को और ज्यादा सम्मान […]
वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेमोक्रैटिक नेशनल कमिटी की कथित हैकिंग के पीछे रूस का हाथ होने की बात को कबूल की हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस दोबारा ऐसा नहीं करेगा और उनके नेतृत्व में रूस अमेरिका को और ज्यादा सम्मान देगा. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का उन्हें पसंद करना उनकी एक उपलब्धि के तौर पर देखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के अंदर रूस का अमेरिका के प्रति सम्मान ज्यादा बढ़ेगा. ट्रंप ने साथ ही रूस के पास उनके बारे में कुछ गोपनीय सामग्री की खबरों को किसी बीमार व्यक्ति के दिमाग की उपज करार देते हुए ऐसी खबरों को फर्जी बताया.उन्होंने यह दावा किया कि अमेरिका अपनी साइबर संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए बहुत कम तैयार है. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी को कटघरे में खड़ा किया. आइए जानते हैं और ट्रंप ने क्या कहा..
मैं भगवान द्वारा बनाया गया सबसे महान रोजगार सृजक होउंगा
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जोर देते हुए कहा कि वह ‘‘भागवान द्वारा बनाए गए सबसे बडे रोजगार सृजक होंगे’ और साथ ही निजी फर्मो के माध्यम से वह कितनी नई नौकरियां देश में वापस लाने में सफल रहे हैं यह भी बताया. छह महीने में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि हम नौकरियों का सृजन करने वाले हैं. मैंने कहा है कि मैं भगवान द्वारा बनाया गया सबसे बडा रोजगार सृजक होउंगा. और मैं सच कह रहा हूं, मैं इसपर कडी मेहनत करने वाला हूं. उन्होंने कहा कि हमें कुछ और चीजें भी चाहिए.. थोडे से भाग्य के अलावा, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसमें अच्छा काम करने वाले हैं. और हमने जो किया है, मुझे उसपर बहुत गर्व है.
अपने दोनों बेटों को कारोबार का नियंत्रण सौंपा
अमेरिका के नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने कारोबार साम्राज्य का पूर्ण नियंत्रण औपचारिक रुप से अपने दोनों बेटों को सौंप दिया है और वे उनसे उनके संचालन के बारे में चर्चा नहीं करेंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का यह कदम उनके पदभार ग्रहण करने के बाद हितों के टकराव से बचने के लिए है. अपने बेटों, बेटी और दामाद से घिरे ट्रंंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरे दोनों बेटे– डोनाल्ड जूनियर और एरिक कंपनी चलाने जा रहे हैं. वे बहुत ही पेशेवर तरीके से उसे चलाने जा रहे हैं. वे मुझसे उसके संचालन के बारे में नहीं चर्चा नहीं करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटों को पूर्ण नियंत्रण सौंपते हुए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ‘ उनकी वकील शेरी ढिल्लों ने बताया कि ट्रंप के शपथग्रहण से पहले उनकी संपत्तियां उनके बेटे के नियंत्रण वाले न्यास को दी जाएगी और ट्रंप अपनी कंपनी की कार्यकारी के पद से हट जायेंगे.
हैकिंग पर 90 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट लेकर आउंगा
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कसम खायी कि 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद वह 90 दिनों के भीतर विस्तृत हैकिंग-निरोधी योजना लेकर आएंगे. उन्होंने यह दावा किया कि अमेरिका अपनी साइबर संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए बहुत कम तैयार है, जिसके कारण रुस और चीन सहित विभिन्न देश उसकी ऑनलाइन प्रणाली में सेंध लगा पा रहे हैं. पिछले छह महीने में अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रम्प ने कहा कि 90 दिनों के भीतर वह हैंकिग सुरक्षा और हम इसे कैसे रोक सकें इसपर विस्तृत रिपोर्ट लेकर आएंगे… यह बिल्कुल नया फेनोमिना है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र को सभी लोग हैक कर पा रहे हैं. इसमें रुस और चीन सहित सभी लोग शामिल हैं. ट्रम्प रुस सहित साइबर हैकिंग के मुद्दे पर विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने दावा किया कि उनके शासनकाल में रुस के मन में अमेरिका के लिए ज्यादा सम्मान होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई रीसेट बटन नहीं है. हम साथ में अच्छे होंगे या नहीं होंगे. मैं आशा करता हूं कि हमारी आपस में बने, लेकिन हो सकता है ना भी बने, क्योंकि यह भी संभव है.