एक महीने तक समुद्र में भटकते रहे बाप-बेटी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

न्यूजीलैंड के रहने वाले एलन लैंगडन अपनी छह साल की बेटी कुई को क्रिसमस के मौक पर समुद्र की सैर कराने ले गये. अचानक उनकी बोट खराब हो गयी और उन्हें बहाकर ऑस्ट्रेलिया ले गयी. छोटे से बोट में उन्हें लगभग एक महीने का वक्त गुजारना पड़ा. एलन अपनी बेटी को समुद्र की सैर कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 4:13 PM

न्यूजीलैंड के रहने वाले एलन लैंगडन अपनी छह साल की बेटी कुई को क्रिसमस के मौक पर समुद्र की सैर कराने ले गये. अचानक उनकी बोट खराब हो गयी और उन्हें बहाकर ऑस्ट्रेलिया ले गयी. छोटे से बोट में उन्हें लगभग एक महीने का वक्त गुजारना पड़ा.

एलन अपनी बेटी को समुद्र की सैर कराने निकले थे. समर एडवेंचर के नाम पर शुरू हुई उनकी इस ट्रीप ने खतरनाक मोड़ ले लिया. दोनों बाप- बेटी को लगभग एक महीने इसी छोटे से बोट में गुजारना पड़ा. कुई की मां अपने पति और बच्ची के तय समय पर वापस ना लौटने के कारण परेशान हो गयी.
उसने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. बाप और बेटी ने लगभग एक सप्ताह समुद्र में काटा. एलन कहते हैं मैं जान गया था कि हम ऑस्ट्रेलिया पहुंच जायेंगे. मुझे वहां बहुत सारा पानी पीने को मिलेगा. न्यूजीलैंड पुलिस ने माना कि एलन और उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर में मिले हैं. न्यूजीलैंड पुलिस यह जानना चाह रही है कि उन्होंने कैसे तूफानी सागर को पार किया.

Next Article

Exit mobile version