पंजाब में लोहड़ी की धूम
लोहड़ी के त्योहार पर ये गीत उस लोकनायक दुल्ला भट्टी की याद में सदियों से लोग गा रहे हैं, जिसने मुसलमान होते हुए भी हिंदू लड़कियों सुंदरी और मुंदरी को जागीरदारों के हाथों से छुड़ाकर ख़ुद उनकी शादी की थी.
लोहड़ी के त्योहार पर ये गीत उस लोकनायक दुल्ला भट्टी की याद में सदियों से लोग गा रहे हैं, जिसने मुसलमान होते हुए भी हिंदू लड़कियों सुंदरी और मुंदरी को जागीरदारों के हाथों से छुड़ाकर ख़ुद उनकी शादी की थी.