पाकिस्तान में ‘पुख्ता सुरक्षा” की मांग करते हुए मुशर्रफ ने याचिका दायर की
इस्लामाबाद : ‘‘गंभीर सुरक्षा खतरों” की आशंका जताते हुए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने आज एक आतंकवाद-निरोधी अदालत में याचिका दायर कर ‘‘पुख्ता सुरक्षा” इंतजाम की मांग की है ताकि वह वतन वापस लौट सकें और न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के मामले में अदालत में पेश हो सकें. पूर्व जनरल के […]
इस्लामाबाद : ‘‘गंभीर सुरक्षा खतरों” की आशंका जताते हुए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने आज एक आतंकवाद-निरोधी अदालत में याचिका दायर कर ‘‘पुख्ता सुरक्षा” इंतजाम की मांग की है ताकि वह वतन वापस लौट सकें और न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के मामले में अदालत में पेश हो सकें.
पूर्व जनरल के वकील ने इस्लामाबाद की अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि ‘‘गंभीर सुरक्षा खतरों” के मद्देनजर वह 73 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को अभूतपूर्व सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दें. आवेदन में अनुरोध किया गया है कि ऐसी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने तक मुशर्रफ को अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए.
‘डॉन’ की खबर के अनुसार, सुरक्षा और मेडिकल कारणों से मुशर्रफ के लिए व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होना ‘‘ना तो सुरक्षित है और ना हीं बेहतर.” आवेदन में कहा गया है, ‘‘अदालतों में और अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा हालात सुधरे नहीं हैं.” उन्होंने मुशर्रफ को सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देने को कहा.
आतंकवाद-निरोधक अदालत के न्यायाधीश सोहैल इकराम ने आवेदन स्वीकार कर लिया और इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक तथा गृहसचिव को इस संबंध में नोटिस जारी किया. मामले की सुनवायी नौ फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.