अमेरिका में हिजाब पहनने पर मुस्लिम लडकी को ‘स्कूल बस से निकाला गया”

लास एंजिलिस : अमेरिका में 15 साल की एक मुस्लिम लडकी ने दावा किया है कि उसे उसके हिजाब के कारण एक चालक द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया। लडकी के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है. परिवार के वकील रानडाल स्पेंसर ने कहा कि उताह के प्रोवो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 6:40 PM

लास एंजिलिस : अमेरिका में 15 साल की एक मुस्लिम लडकी ने दावा किया है कि उसे उसके हिजाब के कारण एक चालक द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया। लडकी के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है. परिवार के वकील रानडाल स्पेंसर ने कहा कि उताह के प्रोवो सिटी में टिम्पव्यू हाई स्कूल में पढने वाली लडकी जान्ना बाकिर से बस चालक ने बस की इंटरकाम प्रणाली का प्रयोग करते हुए कहा कि बस से उतर जाओ, तुम यहां की नहीं हो.

बाकिर के हवाले से एबीसी न्यूज से जुडे ‘डब्ल्यबीएनडी एलडी’ ने कहा, ‘‘यह (हिजाब) इसका हिस्सा है कि मैं कौन हूं और कहां से आती हूं और यह मेरे धर्म का हिस्सा है. हर दिन मैं अपने कपडों के साथ अपने हिजाब का मिलान करती हूं.” उन्होंने पिछले महीने हुई इस घटना के बारे में कहा कि चालक ने कहा, ‘हे, तुम नीली चीज (स्कार्फ) वाली, तुम इस बस पर नहीं चढो और मैंने कभी तुम्हें सवार होते नहीं देखा इसलिए उतर जाओे. ‘ उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदा महसूस हुआ और वह बस से उतरकर रोने लगी। उन्हांेने कहा, ‘‘मैं बहुत शर्मिंदा हुई कि किस तरह हर कोई उन्हें घूर रहा था।”

Next Article

Exit mobile version