डोनाल्ड ट्रंप ने दिया रूस के साथ परमाणु हथियार और प्रतिबंधों में ढील पर संधि का सुझाव
लंदन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ एक ऐसी संधि करने का सुझाव दिया है, जो परमाणु हथियारों की संख्या में ‘ठोस’ कमी और मास्को के खिलाफ लगाये गये प्रतिबंधों में ढील लाएगी. ट्रंप ने यह बात द टाइम्स को दिये साक्षात्कार में कही है. ट्रंप ने कल कहा, ‘उन्होंने […]
लंदन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ एक ऐसी संधि करने का सुझाव दिया है, जो परमाणु हथियारों की संख्या में ‘ठोस’ कमी और मास्को के खिलाफ लगाये गये प्रतिबंधों में ढील लाएगी. ट्रंप ने यह बात द टाइम्स को दिये साक्षात्कार में कही है. ट्रंप ने कल कहा, ‘उन्होंने रूस पर प्रतिबंध लगाये हैं. देखते हैं कि क्या हम रूस के साथ कुछ अच्छी संधियां कर पाते हैं? मेरा मानना है कि परमाणु हथियारों में कमी आनी चाहिए और इनमें ठोस रूप से कमी आनी चाहिए, यह उसका (संधि का) हिस्सा है.’
रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन की तारीफ कर चुके ट्रंप ने कहा, ‘प्रतिबंधों के कारण रूस इस समय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है लेकिन मेरा मानना है कि कुछ ऐसा हो सकता है, जिससे बहुत से लोग लाभांवित हो सकते हैं.’ हालांकि ट्रंप जिन प्रतिबंधों की बात कर रहे थे, उनका या उनके प्रभावक्षेत्र का विस्तार से उल्लेख नहीं किया गया.
बराक ओबामा के कार्यकाल में, अमेरिका ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाये हैं. ये प्रतिबंध यूक्रेन, सीरियाई युद्ध में रूस की संलिप्तता और अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिये किये गये कथित साइबर हमलों में उसकी संलिप्तता के चलते लगाये गये हैं.
ट्रंप की हालिया टिप्पणियां प्रकाशित होने से कुछ ही समय पहले सीआईए के प्रमुख जॉन ब्रेनॅन ने चेतावनी दी थी कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति रूस की ओर से पैदा किये जाने वाले खतरों को समझते नहीं हैं.