इंसाफ के लिए बनाया फेसबुक पेज

मुरादाबाद :जब 2014 का दीपक जलने वाला था, उसी वक्त मुरादाबाद में एक दीपक बुझ गया था. इस दीपक की घर से चंद कदमों की दूरी पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने अधिवक्ता दीपक हत्याकांड का खुलासा तो कर दिया, मगर परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. उनका आरोप है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 9:26 AM

मुरादाबाद :जब 2014 का दीपक जलने वाला था, उसी वक्त मुरादाबाद में एक दीपक बुझ गया था. इस दीपक की घर से चंद कदमों की दूरी पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने अधिवक्ता दीपक हत्याकांड का खुलासा तो कर दिया, मगर परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. उनका आरोप है कि पुलिस ने मृतक को शूट करने वाले भाड़े के हत्यारों को तो पकड़ लिया, लेकिन असली मास्टरमाइंड का आज तक पता नहीं लग सका है.

वे अब इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. मृतक की बेटी तुशिरका ने फेसबुक पर मृतक का पेज बना कर इंसाफ की गुहार लगायी है. पेज पर 1000 के करीब लाइक हो चुके हैं. उम्र छोटी लेकिन बुलंद हौसलेवाली इस बेटी ने सड़क पर उतर कर अधिकारियों से अपने पिता के हत्यारों को पकड़ने के लिए गुहार लगायी है. इस मुहिम में सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version