Amazon के कर्मचारी ने यहूदी के पार्सल में रखा ‘अंकल एडोल्फ” वाला नोट, कंपनी ने नौकरी से निकाला

लंदन : ब्रिटेन में एक यहूदी महिला के पार्सल में कथित रूप से अंकल एडोल्फ वाला नोट लिखकर रखने वाले अमेजन के एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है. कर्मचारी ने महिला के पार्सल में एक नोट लिखकर रखा था जिसमें लिखा था, ‘‘अंकल एडोल्फ की ओर से शुभकामना संदेश”. उपभोक्ता ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 4:41 PM

लंदन : ब्रिटेन में एक यहूदी महिला के पार्सल में कथित रूप से अंकल एडोल्फ वाला नोट लिखकर रखने वाले अमेजन के एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है. कर्मचारी ने महिला के पार्सल में एक नोट लिखकर रखा था जिसमें लिखा था, ‘‘अंकल एडोल्फ की ओर से शुभकामना संदेश”.

उपभोक्ता ने अपनी भतीजी के लिए खिलौना मंगाया था, जिसके पैकेज में यह नोट मिला था. ‘मेट्रो.को.यूके’ ने महिला के मित्र लिरन मेदत के हवाले से कहा कि ‘‘जब उन्होंने इस नोट के बारे में हमें बताया तब वह गुस्से और भय से कांप रही थीं. वह बेहद सौम्य महिला हैं. उन्होंने यहूदी और गैर यहूदी समुदाय दोनों के लिए कई परमार्थ कार्य किये हैं और समुदाय के सभी सदस्यों की मदद की है. यही वजह है इसे उन्होंने इतने बुरे तरीके से लिया.”

लिरन ने कहा कि 22 दिसंबर को जब उनकी मित्र ने यह पार्सल खोला और यह नोट देखा तो वह बिल्कुल ‘‘घबरा गयीं.” इस नोट में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर का स्पष्ट जिक्र था. यह नोट अमेजन के पैकेट में मिला था, सामान के साथ नहीं. जिससे लिरन ने यह सोचा कि इसे अमेजन के ही किसी कर्मचारी ने ही रखा है.

लिरन ने दावा किया कि पुलिस में घटना की रिपोर्ट करने के 20 मिनट के अंदर अधिकारियों ने कार्रवाई की और खिलौना, पैकेट तथा नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए ले गये. अमेजन के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘‘हमने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और हम उपभोक्ता से क्षमाप्रार्थी हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं और हमने मामले में शामिल कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है.”

Next Article

Exit mobile version