इस्तांबुल नाइट क्लब का हमलावर गिरफ्तार

इस्तांबुल : इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में नव वर्ष की रात जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां चलाने वाले संदिग्ध जिहादी को आज तुर्की की पुलिस ने एक आवासीय इलाके में छापे के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी थी. सरकारी टेलीविजन ‘टीआरटी’ की खबर के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:33 PM

इस्तांबुल : इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में नव वर्ष की रात जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां चलाने वाले संदिग्ध जिहादी को आज तुर्की की पुलिस ने एक आवासीय इलाके में छापे के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी थी. सरकारी टेलीविजन ‘टीआरटी’ की खबर के अनुसार, इस्तांबुल के एस्नयर्ट जिले के एक अपार्टमेंट में कथित हमलावर अपने चार वर्षीय बेटे के साथ पकड़ा गया है.

हमलावर बोस्फोरम में रेइना नाइट क्लब पर हमला करने के बाद से करीब दो सप्ताह से फरार था. पूर्व में रिपोर्ट मेें कहा गया था कि वह तुर्की छोड़कर नहीं गया है क्योंकि सीमा पर कड़ी सुरक्षा के चलते वह देश से बाहर भागने में असमर्थ था. इस्लामिक स्टेट समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली थी. तुर्की में पहली बार आइएस ने खुलकर किसी बड़े हमले की जिम्मेदारी ली थी. पूर्व में उसे इस्तांबुल हवाईअड्डे पर जून में हुए आत्मघाती हमले सहित कई अन्य हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था.

तुर्की टीवी ने कहा कि संदिग्ध को खुफिया एजेंसी एमआइटी और तुर्की पुलिस के एक साझा अभियान में गिरफ्तार किया गया. तुर्की मीडिया ने हमलावर की तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं. सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी ने गिरफ्तार कियेगये व्यक्ति की पहचान अब्दुलगादिर माशरीपोव के तौर पर की है जबकि दोगन समाचार एजेंसी उसे आईएस का इबु मोहम्मद हुरासैनी बता रही है. आठ जनवरी को जारी की गयी रिपोर्ट में भी यही दो नाम सामने आए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध के बेटे को संरक्षण में रखा गया है. तुर्की मीडिया की खबरों के अनुसार, बंदूकधारी एक प्रशिक्षित हत्यारा था. जिसने सीरिया में आइएस के लिए लड़ाई लड़ी और हथियारों के लिए विशेषज्ञता हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version