सिडनी : ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया एवं चीन सरकार ने आज कहा कि लापता उड़ान संख्या एमएच370 की महासागर में तलाश रोक दी गयी है. मलेशिया एयरलाइंस का विमान आठ मार्च 2014 को कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था. इस विमान में 239 यात्री एवं चालक दल के सदस्य थे.
तीनों देशों ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी हिंद महासागर के 1,20,000 वर्ग किलोमीटर (46,000 वर्ग मील) के तलाश क्षेत्र में विमान का ‘‘पता नहीं लग पाया है”. उन्होंने कहा, ‘‘विमान के निश्चित स्थल का पता लगाने के लिए अभी तक कोई नयी जानकारी नहीं मिली है. इसी कारण एमएच370 की पानी में तलाश रोक दी गयी है.”