मास्को : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने निवर्तमान अमेरिकी प्रशासन पर फर्जी आरोपों के प्रसार के जरिये निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कमजोर करने का आरोप लगाया है. आज एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने ट्रंप के खिलाफ पेश किये गये दस्तावेजों को निर्वाचित राष्ट्रपति को कमजोर करने की ओबामा प्रशासन की कोशिशों का हिस्सा बताया.
मॉस्को के एक होटल में ट्रंप की यौन गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों के फर्जी बताते हुए पुतिन ने खारिज कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे संबंधित आदेश देने वाले ‘वेश्याओं से भी बदतर’ हैं. ट्रंप ने आरोपों को ‘फर्जी’ बताकर खारिज किया.