12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के अमेरिकियों को मिली अभूतपूर्व राजनीतिक सफलता

वाशिंगटन : हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के एक अमेरिकी शिक्षाविद् ने कहा है कि अमेरिका में भारतीय समुदाय कुल जनसंख्या का एक फीसदी है और ऐसा पहली बार हुआ है जब वे कांगे्रस के सदस्यों की कुल संख्या का भी एक फीसदी हो गए हैं. हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षाविद् रौनक […]

वाशिंगटन : हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के एक अमेरिकी शिक्षाविद् ने कहा है कि अमेरिका में भारतीय समुदाय कुल जनसंख्या का एक फीसदी है और ऐसा पहली बार हुआ है जब वे कांगे्रस के सदस्यों की कुल संख्या का भी एक फीसदी हो गए हैं.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षाविद् रौनक डी देसाई ने बताया कि अमेरिकी कांग्रेस में 535 सदस्य हैं जिसमें प्रतिनिधि सभा में 435 और सीनेट में 100 सदस्य हैं. पिछले वर्ष के चुनाव में भारतीय समुदाय के चार सदस्य कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुये जबकि एक और सदस्य ने तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता.

पिछले वर्ष कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाले भारतीय मूल के अमेरिकियों में रो खन्ना, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति और कमला हैरिस शामिल हैं जबकि एमी बेरा तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुये है. देसाई ने फोर्ब्स में लिखा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकियों की संख्या इतनी अधिक हुई है.

सैन फ्रांसिस्को के संगठन इंडियासपोरा के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘भारतीय अमेरिकी अमेरिका की कुल जनसंख्या का करीब एक प्रतिशत है और ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिकी कांग्रेस का भी वे एक प्रतिशत हो गए हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें