रूस ने कहा, 2020 तक रह सकते हैं स्नोडेन
मॉस्को : रूस के प्रशासन ने अमेरिका की खुफिया जानकारियां लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन की रूस में रहने की मियाद तीन साल के लिए बढ़ा दी है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा, ‘‘स्नोडोन को निवास की अनुमति को 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.” इससे पहले उन्होंने अपने […]
मॉस्को : रूस के प्रशासन ने अमेरिका की खुफिया जानकारियां लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन की रूस में रहने की मियाद तीन साल के लिए बढ़ा दी है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा, ‘‘स्नोडोन को निवास की अनुमति को 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.”
इससे पहले उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में संकेत दिया था कि स्नोडेन की निवास की मियाद दो साल के लिए बढ़ायी गयी है. स्नोडेन के वकील एनातोली कुचेराना ने समाचार एजेंसी रिया निवोस्ती से पुष्टि कर है कि रूसी आव्रजन सेचवा ने जनवरी की शुरूआत में ही स्नोडेन के रहने की मियाद तीन साल के लिए बढ़ा दी.