Loading election data...

बराक ओबामा ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, दोनों नेता मुलाकात का बना चुके हैं रिकार्ड

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और इस बात के लिए धन्यवाद दिया है कि उनकी साझेदारी में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के दूसरे कार्यकाल का गुरुवार को अंतिम दिन है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 9:26 AM

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और इस बात के लिए धन्यवाद दिया है कि उनकी साझेदारी में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के दूसरे कार्यकाल का गुरुवार को अंतिम दिन है और शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के एक ब्यौरे के अनुसार, ओबामा ने ‘‘उनकी साझीदारी’ के लिए शुक्रिया अदा करने और रक्षा, असैन्य परमाणु उर्जा एवं लोगों के बीच आपसी संपर्क बढाने समेत सहयोग के साझे प्रयासों की समीक्षा के मकसद से कल मोदी से फोन पर बात की.

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ओबामा ने वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की याद ताजा की और प्रधानमंत्री को भारत के आगामी गणतंत्र दिवस की 68वीं वर्षगांठ से पहले बधाई दी.’ इसमें कहा गया है, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत को अमेरिका के एक बडे रक्षा सहयोगी के तौर पर मान्यता देने और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने समेत साझी आर्थिक एवं सुरक्षा प्राथमिकताओं पर हुई प्रगति पर चर्चा की.’

उल्लेखनीय है कि मोदी के मई 2014 में चुनाव में जीत प्राप्त करने के बाद ओबामा उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले नेताओं में शामिल थे और उन्होंने उन्हें व्हाइट हाउस आने का तत्काल निमंत्रण दिया था. दोनों नेता सितंबर 2014 में व्हाइट हाउस में मिले थे. तब से लेकर दोनों नेता अब तक आठ बार मुलाकात कर चुके हैं. यह किसी भारतीय-अमेरिकी नेता के बीच मुलाकात का एक रिकॉर्ड है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अच्छी दोस्ती हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version