लंदन : ब्रिटेन में एक गली से भारतीय मूल की 46 साल की एक महिला का शव सूटकेस में रखा मिला. जिसके बाद एक पुरुष पर हत्या का आरोप लगाया गया है जिसके बारे में माना जाता है कि वह महिला का पूर्व पति है. लोगों को मंगलवार को लिसेस्टर की क्रोमर स्टरीट से किरण डौडिया का शव मिला. इसका पोस्ट मार्टम अभी होना बाकी है जिससे मौत के कारणों का पता चलेगा.
दो बच्चों की मां, किरण इंगलैंड के ईस्ट मिडलैंड्स इलाके में ब्रिटिश खुदरा चेन ‘नेक्स्ट इन द सिटी’ में कॉल सेंटर कर्मी थी. लिसेस्टर पुलिस ने बताया कि उन्होंने 50 वर्षीय अश्विन डौडिया पर हत्या के आरोप लगाया है और उसे हिरासत में लिया गया है. उसे लिसेस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
किरण डौडिया 17 वर्षों से नेक्स्ट कॉल सेंटर में काम कर रही थी. लिसेस्टर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एक सूटकेस में महिला का शव बरामद होने के बाद 50 वर्षीय एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया है.”