10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अफगानिस्तान में 2016 पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक साल रहा”

काबुल : अफगानिस्तान में 2016 पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक साल रहा और सीरिया के बाद सबसे ज्यादा पत्रकारों की जान इसी देश में गयी. ‘अफगान जर्नलिस्ट्स सेफ्टी कमिटी’ (एजेएससी) ने कहा कि पिछले साल अफगानिस्तान में कम से कम 13 पत्रकार मारे गये. इनमें से 10 पत्रकारों की मौत के लिए तालिबान जिम्मेदार रहा. […]

काबुल : अफगानिस्तान में 2016 पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक साल रहा और सीरिया के बाद सबसे ज्यादा पत्रकारों की जान इसी देश में गयी. ‘अफगान जर्नलिस्ट्स सेफ्टी कमिटी’ (एजेएससी) ने कहा कि पिछले साल अफगानिस्तान में कम से कम 13 पत्रकार मारे गये. इनमें से 10 पत्रकारों की मौत के लिए तालिबान जिम्मेदार रहा. इस समूह के अनुसार साल 2016 में अफगानिस्तान के भीतर मीडिया के खिलाफ हिंसा की 101 घटनाएं हुईं जो 2015 के मुकाबले 38 फीसदी अधिक थीं.

एजेएससी के प्रमुख नजीब शरीफी ने बताया, ‘‘पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढोतरी ने अफगानिस्तान को पत्रकारों के लिए सीरिया के बाद दूसरा सबसे खतरनाक स्थान बना दिया.” समूह की रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया को लेकर तालिबान की नीति में आए बदलाव की वजह से हिंसा के इन मामलों में बढोतरी हुई है. पिछले साल जनवरी में काबुल में तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया था जिसमें तुलू टीवी के सात कर्मचारी मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें