राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में पहली बार हिंदू पुजारी होगा शामिल
वाशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के नेता 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन वाशिंगटन डीसी में करीब दस लाख लोग जुटेंगे. यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना […]
वाशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के नेता 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन वाशिंगटन डीसी में करीब दस लाख लोग जुटेंगे. यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पुजारी भी होगा.
ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने कल बताया कि मैरिलैंड के लनहम में श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे. शायद ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है.
कमेटी ने बताया कि राष्ट्रपति के रुप में सभी अमेरिकियों के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के वास्ते सभा का आयोजन किया जा रहा है. अमेरिका में जार्ज वाशिंगटन के समय पहली बार राष्ट्रीय प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ था. वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में वर्ष 1933 से अब तक इस तरह की सात से अधिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन हो चुका है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सभा में शिामल होंगे और यहां स्तुति गीत और प्रार्थनाएं होंगी.