ट्रम्प के शपथ ग्रहण पर उत्तर कोरिया अमेरिका को देना चाहता है कड़ा संदेश, मिसाइल परीक्षण की घोषणा
प्योंगयांग : अमेरिका में जहां एक ओर डोनॉल्ड ट्रंप 45 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं तो उधर उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण की घोषणा कर डाली. बताया जा रहा है कि मिसाइल का परीक्षण कर डोनॉल्ड ट्रंप अमेरिका को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने […]
प्योंगयांग : अमेरिका में जहां एक ओर डोनॉल्ड ट्रंप 45 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं तो उधर उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण की घोषणा कर डाली. बताया जा रहा है कि मिसाइल का परीक्षण कर डोनॉल्ड ट्रंप अमेरिका को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने ब्लैस्टिक नाम के मिसाइल का परीक्षण किया है. नई मिसाइल प्रणाली आधुनिक तकनीक से लैस है और इसकी खास बात यह है कि इसमें वही इंजन इस्तेमाल किया गया है जो पिछले साल अप्रैल में किए गए मिसाइल परीक्षण में इस्तेमाल किया गया था.गौरतलब है कि उत्तर कोरिया अमेरिका को दुश्मन राष्ट्र के रूप में देखता है. इससे पहले भी उत्तर कोरिया अमेरिका को हमले की चेतावनी दे चुका है.