…..आखिरी ट्वीट में ओबामा और मिशेल ने कहा
वाशिंगटन : हर कदम पर अमेरिकी जनता के साथ खडे रहने का वादा करते हुए बराक ओबामा ने बतौर राष्ट्रपति आज आखिरी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने देशवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि वह यहां की जनता की सेवा करना ‘अपने जीवन का सम्मान’ मानते हैं. व्हाइट हाउस से विदा होने से पहले ओबामा […]
वाशिंगटन : हर कदम पर अमेरिकी जनता के साथ खडे रहने का वादा करते हुए बराक ओबामा ने बतौर राष्ट्रपति आज आखिरी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने देशवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि वह यहां की जनता की सेवा करना ‘अपने जीवन का सम्मान’ मानते हैं. व्हाइट हाउस से विदा होने से पहले ओबामा ने कहा, ‘‘आपकी सेवा करना मेरे जीवन का सम्मान है. आपने मुझे एक बेहतर नेता और बेहतर व्यक्ति बनाया.
Yes we can.
Yes we did.
Thank you for being a part of the past eight years. pic.twitter.com/mjmr4RkxpV— White House Archived (@ObamaWhiteHouse) January 20, 2017
‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही नहीं रुकूंगा,सच्चाई और स्नेह की आपकी आवाज से प्रेरित होते हुए एक नागरिक के तौर पर आपके साथ रहूंगा.’ ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जनता के सदन से होते हुए अखिरी बार चहलकदमी कर रही हूं. श्रीमती ओबामा से आगे की जानकारी के लिए मुझे फॉलो करते रहिए.’