अपमानजनक टिप्पणी से आहत पाकिस्तानी विधायक पहुंची पेट्रोल लेकर, दी आत्मदाह की धमकी

कराची : पाकिस्तान में सिंध प्रांत के एक मंत्री की अपमानजनक टिप्पणियों से आहत एक महिला विधायक ने आत्मदाह की धमकी दी. निर्माण एवं गृह मंत्री इमदाद पटाफी ने पिछले हफ्ते असेंबली के सदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एफ) की विधायक नुसरत सहर अब्बासी के साथ बदसलूकी की जिसके बाद नुसरत ने असेंबली में इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:05 PM

कराची : पाकिस्तान में सिंध प्रांत के एक मंत्री की अपमानजनक टिप्पणियों से आहत एक महिला विधायक ने आत्मदाह की धमकी दी. निर्माण एवं गृह मंत्री इमदाद पटाफी ने पिछले हफ्ते असेंबली के सदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एफ) की विधायक नुसरत सहर अब्बासी के साथ बदसलूकी की जिसके बाद नुसरत ने असेंबली में इसे जोरदार ढंग से उठाया. इसको ले कर सदन में खूब हंगामा मचा.

हंगामे का खात्मा सोमवार को तब हुआ जब नुसरत ने ‘परंपरा’ के नाम पर पटाफी को ‘माफ’ कर दिया. दरअसल, पटाफी ने नुसरत को अपने निजी चैंबर में बुलाया था ताकि वह असेंबली के सदन में पूछे गए महिला विधायक के सवालों का ‘‘संतोषजनक जवाब” दे सकें.

नुसरत सोमवार को एक बोतल पेट्रोल ले कर आई थी और उसने धमकी दी थी कि पटाफी को बर्खास्त करने की उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आत्मदाह कर लेंगी. मामले को रफा-दफा करने के लिए पटाफी ने नुसरत के सर पर पारंपरिक शाल डाली और अपने बर्ताव पर उनसे माफी मांगी.

Next Article

Exit mobile version