अपराधियों के प्रताड़ना पर बोले ट्रंप – मुंह और नाक में पानी भरने का प्रताड़ना होता है कारगर

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापक रूप से प्रताड़ना समझे जाने वाले मुंह और नाक में पानी भरने के तरीके तथा अपराधियों से पूछताछ के अन्य ऐसे अन्य तरीकों को वह बहाल करने पर विचार कर सकते हैं लेकिन यह सबकुछ सीआईए और पेंटागन प्रमुखों की सलाह पर निर्भर करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 2:13 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापक रूप से प्रताड़ना समझे जाने वाले मुंह और नाक में पानी भरने के तरीके तथा अपराधियों से पूछताछ के अन्य ऐसे अन्य तरीकों को वह बहाल करने पर विचार कर सकते हैं लेकिन यह सबकुछ सीआईए और पेंटागन प्रमुखों की सलाह पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन जब आतंकवाद की बात आती है तो वह ‘जहर से जहर को मारने ‘ में यकीन करते हैं.

जब उनसे ऐसे तरीकों के असरदार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘निश्चित रूप से ये काम करते हैं’ लेकिन वह इस बात को अपने सीआईए और पेंटागन प्रमुखों पर छोड़ देंगे कि इन तरीकों को बहाल किया जाए या नहीं.

ट्रंप ने कहा, ‘जब वे हमारे लोगों और दूसरे लोगों के सिर काट रहे हैं. जब वे बस इतनी सी बात के लिए लोगों के सिर कलम कर रहे हैं क्योंकि वे पश्चिम एशिया में ईसाई हैं. आईएसआईएस ऐसे कारनामे कर रहा है जिनके बारे में मध्ययुगीन काल के बाद से किसी ने नहीं सुना है तो क्या मैं पूरी मजबूती के साथ वाटरबोर्डिंग (मुंह और नाक में पानी डालकर दी जाने वाली प्रताडना) पर विचार करुंगा? जहां तक मेरा मानना है , हमें जहर से जहर को मारना होगा.’

ट्रंप यदि पूछताछ के इन अतिवादी तरीकों को बहाल करते हैं तो वह उस अमेरिकी कानून के विरुद्ध जायेंगे जिसे वर्ष 2015 में सीनेट ने मंजूरी दी थी. राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस मुद्दे पर शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सलाह पर भरोसा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version