14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार का खर्च देने से मेक्सिको का इनकार, ट्रंप ने कहा- आयातित सामानों पर भी 20% लगायेंगे टैक्‍स

वाशिंगटन : डोनाल्‍ड ट्रंप के लाख प्रयास के बाद भी मैक्सिको सीमा पर बनाये जाने वाले दीवार का खर्च देने को तैयार नहीं है. वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप दीवार का खर्च मैक्सिको के मत्थे मढ़ने पर आमादा है. ट्रंप ने मैक्सिको से आयातित समानों पर भी 20 फीसदी का कर लगाने का प्रस्‍ताव रखा है. सीमा […]

वाशिंगटन : डोनाल्‍ड ट्रंप के लाख प्रयास के बाद भी मैक्सिको सीमा पर बनाये जाने वाले दीवार का खर्च देने को तैयार नहीं है. वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप दीवार का खर्च मैक्सिको के मत्थे मढ़ने पर आमादा है. ट्रंप ने मैक्सिको से आयातित समानों पर भी 20 फीसदी का कर लगाने का प्रस्‍ताव रखा है. सीमा पर दीवार को लेकर अमेरिका और मेक्सिको के संबंधों में साफ तौर पर तनाव देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों की होने वाली बैठक भी स्‍थगित हो गयी है. हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच आपसी सहमती से बैठक स्‍थगित की गयी है. वहीं देखा जाए तो मैक्सिको वार्ता के लिए इच्‍छुक है, लेकिन सीमा पर बन रहे दीवार की लागत का भुगतान करने के लिए किसी भी रूप में तैयार नहीं है. मैक्सिको के विदेश मंत्री लूइस विदेगरेय ने कहा है कि मैक्सिको अमेरिका के साथ अच्छे संबंध बनाये रखने के लिए वार्ता करने का इच्छुक है लेकिन सीमा पर दीवार निर्माण के लिए भुगतान करने की बात का तो कोई मतलब ही नहीं है.

ट्रंप के चुनावी एजेंडे में शामिल था मैक्सिको सीमा पर दीवार

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए शपथग्रहण के साथ ही अधिकारियों को दोनों देशों की सीमा पर 3 हजार 200 किलोमीटर लंबी दीवार की रुपरेखा तैयार करने और निर्माण शुरू करने के आदेश बुधवार को दे दिये. इसके बाद व्हाइट हाउस ने दीवार की लागत पूरी करने के लिए मैक्सिको से आयात होनी वाली वस्तुओं पर 20 प्रतिशत कर लगाने का सुझाव दिया था, लेकिन बाद में इससे पीछे हटते हुए इसे महज एक सुझाव करार दिया.

अतिरिक्‍त कर से अमेरिका को ही नुकसान : मेक्सिको

मैक्सिको के विदेश मंत्री विदेगरेय ने गुरुवार को कहा कि इस तरह के किसी भी कर से अमेरिकियों को ही नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा, ‘एवोकाडो, वाशिंग मशीन, टीवी जैसी अनेक वस्तुएं जो वहां मंहगी हैं उन्हें उत्तर अमेरिका के लोग यहां से खरीदना पसंद करते हैं, तो उन्हें ये वस्तुएं ज्यादा महंगी पडेंगी.’ उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी उपभोक्ता ही होंगे जिन्हें ज्यादा पैसा देना होगा.

अमेरिका-मैक्सिको वार्ता को ट्रंप ने ही किया रद्द

मैक्सिको के विदेश मंत्री गुरुवार को व्हाइट हाउस में थे और अपने राष्ट्रपति एनरीक पेना नीटो के यहां आगमन के लिए बातचीत के मकसद से आये थे तभी उन्हें ट्रंप के उस ट्वीट की जानकारी हुई जिसमें कहा गया था कि अगर मैक्सिको दीवार बनाने के लिए सहमत नहीं है तो राष्ट्रपति को अपनी यात्रा स्‍थगित कर देनी चाहिए. इसके बाद नीटो ने ट्वीट कर व्हाइट हाउस को बता दिया कि वह कार्यकारी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. विदेगरेय ने कहा, ‘हम यह मानते हैं कि यह ट्रंप और उनकी सरकार के साथ नये संबंधों की शुरुआत है, हम यह भी मानते हैं जैसा नीटो ने कहा है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, हमारी प्राथमिकताएं और उद्देश्य स्पष्ट हैं.

मेक्सिको के राष्ट्रपति की अमेरिकी यात्रा आपसी सहमति से रद्द हुई है : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना नितो की अगले सप्ताह निर्धारित अमेरिकी यात्रा रद्द करने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी बैठक ‘तब तक निरर्थक ही रहेगी, जब तक मेक्सिको अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यवहार नहीं करता.’ फिलाडेल्फिया में रिपब्लिकन रिटरीट के मौके पर ट्रंप ने कहा, ‘मेक्सिको के राष्ट्रपति और मैंने आपसी सहमति से अगले सप्ताह होने वाली हमारी बैठक रद्द की है.’ उन्होंने कहा, ‘जब तक मेक्सिको अमेरिका के साथ निष्पक्ष तोर पर और सम्मान के साथ व्यवहार नहीं करता है, तब तक ऐसी बैठक निरर्थक ही साबित होगी और मैं एक अलग रास्ता अपनाना चाहता हूं. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.’

ट्रंप ने कहा, ‘सीमा सुरक्षा एक बेहद गंभीर राष्ट्रीय मुद्दा और समस्या है. सुरक्षा में कमी अमेरिका और वहां के नागरिकों की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.’ उन्होंने कहा, ‘सबसे अधिक गैरकानूनी आव्रजन दक्षिण सीमा से होता है. मैंने यह बहुत बार कहा है कि अमेरिका के लोग दीवार के लिए भुगतान नहीं करेंगे. मैंने यह बात मेक्सिको की सरकार के सामने भी स्पष्ट कर दी है.’ ट्रंप ने उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) पर कहा कि यह एक बेकार समझौता है. इसकी स्थापना के बाद से अमेरिका को इससे नुकसान ही हुआ है. मेक्सिको के साथ व्यापार में घाटे से ही हम पर एक वर्ष में 60 अरब डॉलर का भार पड़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें