डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पुतिन से करेंगे बात
मास्को : अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को अपने रूसी समकक्ष ब्लादीमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. इसकी जानकारी आज रूसी सत्ता प्रतिष्ठान क्रेमलीन ने दी है. दुनिया के दो बड़े देशों के नेताओं के बीच होने वाली इस वार्ता पर दुनिया भर की नजर टिकी है. समझा जाता है कि इस […]
मास्को : अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को अपने रूसी समकक्ष ब्लादीमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. इसकी जानकारी आज रूसी सत्ता प्रतिष्ठान क्रेमलीन ने दी है. दुनिया के दो बड़े देशों के नेताओं के बीच होने वाली इस वार्ता पर दुनिया भर की नजर टिकी है. समझा जाता है कि इस वार्ता के बाद विश्व की राजनीति में नये बदलाव आ सकते हैं.
यूक्रेन के मुद्दे पर पिछले तीन सालों से दोनों देशाें के बीच चले आ रहे तनाव के मद्देनजर इस वार्ता को उसे कम करने की दिशा में बढाया जाने वाला कदम माना जा रहा है. इसी दिन ट्रंप जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से भी बात करने वाले हैं. ध्यान रहे कि आज बर्लिन में यूरोप की एकता के मुद्दे पर मार्केल व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद की बैठक हुई है. ट्रंप पूर्व में रूस से अच्छे संबंध बनाने की बात कर चुके हैं और वाशिंगटन की रूस के संबंध में ओबामा काल की नीतियों की समीक्षा की बात कह चुके हैं.