मलेशिया में 28 चीनी सैलानियों को ले जा रही नौका लापता, तलाश जारी
कुआलालंपुर : मलेशिया में बोर्नियो जलक्षेत्र में 28 चीनी सैलानियों सहित 31 लोगों को लेकर जा रही एक नौका लापता हो गयी. मलेशियाई समुद्र प्रवर्तन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि नौका के मालिक ने शनिवार शाम को इसके लापता होने की सूचना दी और हमने खोज एवं बचाव मिशन शुरू कर दिया […]
कुआलालंपुर : मलेशिया में बोर्नियो जलक्षेत्र में 28 चीनी सैलानियों सहित 31 लोगों को लेकर जा रही एक नौका लापता हो गयी. मलेशियाई समुद्र प्रवर्तन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि नौका के मालिक ने शनिवार शाम को इसके लापता होने की सूचना दी और हमने खोज एवं बचाव मिशन शुरू कर दिया है.
प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार सुबह जब नौका जल में गई थी तो इस पर सैलानियों के अलावा एक कप्तान और चालक दल के दो सदस्य भी सवार थे. उन्होंने कहा कि कल मौसम भी खराब था.
नौका एक द्वीप पर जा रही थी जो पूर्वी राज्य सबाह की राजधानी कोटा किनबालू के करीब 60 किलोमीटर पश्चिम में है.