29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के संबोधन के साथ शुरू होगा बजट सत्र, आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र आज मंगलवार से शुरू होगा. पहले दिन राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे.इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद में पेश किया जायेगा. एक फरवरी यानी बुधवार को 2017-18 आम बजट पेश किया जायेगा. यह सत्र दो हिस्सों में होगा, पहला 31 जनवरी से नौ फरवरी तक […]

नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र आज मंगलवार से शुरू होगा. पहले दिन राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे.इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद में पेश किया जायेगा. एक फरवरी यानी बुधवार को 2017-18 आम बजट पेश किया जायेगा. यह सत्र दो हिस्सों में होगा, पहला 31 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. दूसरा हिस्सा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा. खास बात यह है कि इस बार का बजट सत्र पहले से अलग होगा. पहले बजट सत्र फरवरी के आखिरी हफ्ते में बुलाया जाता था. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के भाषण के साथ ही संसद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी जाती थी. फिर कुछ अंतराल के बाद बजट पेश किया जाता था.

इस बार पहले ही दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने की तैयारी है, जबकि अगले ही दिन आम बजट पेश होगा. इस बीच, अधिकतर विपक्षी दलों ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले संसद का बजट सत्र बुलाने के सरकार के फैसले का विरोध किया था. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट व चुनाव आयोग ने अपनी सहमति दे दी.

इस बार का बजट सत्र खास इसलिए भी है कि सरकार ने रेल बजट को आम बजट के साथ मिला कर पेश करने का फैसला लिया है. सरकार ने इस साल से बजट सत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह की बजाय जनवरी के आखिर में बुलाने का निर्णय इस आधार पर लिया है ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके.

मतभेद अपनी जगह, संसद में हो काम : पीएम मोदी

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सोमवार को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर सभी दलों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सुचारु संचालन में सभी दलों से सहयोग का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि संसद महापंचायत है. चुनाव के समय में मतभेद उभरने के बावजूद इसे सुचारु रूप से काम करना चाहिए. इससे पहले नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध और शोरशराबे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में कामकाज नहीं हो सका था. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि बजट निर्धारित समय पर ही पेश होगा. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बजट इस साल भी वैसे की पेश होगा, जैसा कि पूर्व के वर्षों में किया जाता था. शाम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सर्वदलीय बैठक बुलायी. महाजन ने कहा कि सभी दल बजट सत्र में नोटबंदी पर सार्थक चर्चा पर सहमत हैं.

इस सत्र में भी उठेगा नोटबंदी का मामला

विपक्षी दलों ने संकेत दिया है कि संसद के इस सत्र में नोटबंदी का मुद्दा जोरशोर से उठेगा, पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान भी इस वजह से कोई कामकाज नहीं हो सका था. विपक्षी दलों ने विस चुनाव से पहले बजट पेश करने को लेकर भी नाखुशी जाहिर की. कांग्रेस व माकपा के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. अपने दो सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर नाराज चल रही और नोटबंदी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही तृणमूल कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया. साथ ही संसद के बजट सत्र के पहले दो दिन की कार्यवाही में भाग नहीं लेगी.

आयकर छूट की सीमा तीन लाख तक होगी!

वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को संसद में अपने चौथे तथा संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण बजट में नोटबंदी से हुई परेशानी को दूर करने के लिए कुछ कर राहत तथा अन्य प्रोत्साहन दे सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सके. उम्मीद की जा रही है कि जेटली इस बार आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ा कर तीन लाख रुपये करेंगे. उद्योग विशेषज्ञों और कर अधिकारियों का कहना है कि कर छूट के अलावा बजट में सार्वभौमिक मूल आमदनी की घोषणा हो सकती है. साथ ही वह आवास ऋण पर दिये गये ब्याज पर कटौती की सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ा कर ढाई लाख रुपये कर सकते हैं. वित्त मंत्री बजट में किसानों और ग्रामीण भारत के अलावा महिलाओं, सामाजिक सुरक्षा क्षेत्रों मसलन स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे.

जनता की उम्मीदें

आवास ऋण पर दिये गये ब्याज पर कटौती की सीमा ढाई लाख रुपये तक
चिकित्सा के लिए ज्यादा छूट
स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन
कई नये सुधार
बैंकों में एफडीआइ की सीमा को बढ़ा कर 49 फीसदी
माइक्रो एटीएम बढ़ेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें