11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी’

पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद को उनके घर में नज़रबंद कर दिया है. हाफ़िज़ प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के भी प्रमुख थे. भारत और अमरीका उन्हें 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानते हैं जिसमें 174 लोग मारे गए थे. ‘एक बड़ी टीम आई और हाफ़िज़ नज़रबंद’ हाफ़िज़ को नज़रबंद किए जाने की भारत […]

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 9

पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद को उनके घर में नज़रबंद कर दिया है.

हाफ़िज़ प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के भी प्रमुख थे.

भारत और अमरीका उन्हें 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानते हैं जिसमें 174 लोग मारे गए थे.

हाफ़िज़ को नज़रबंद किए जाने की भारत और पाकिस्तान दोनों में चर्चा है. दोनों ही मुल्कों में हाफ़िज़ को नज़रबंद किया जाना सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड रहा.

पहले जानिए पाकिस्तान में किसने क्या कहा?

उमर ने लिखा, ”हाफ़िज़ सईद एक सच्चा देशभक्त बेटा जो बाकी लोगों की तुलना में 100 फीसदी ज़्यादा पाकिस्तानी सेना की इज्जत करता है.’

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 10

इमरान शेख ने नज़रबंद किए जाने पर तंज कसते हुए लिखा, ”आखिरकार हाफ़िज़ सईद एंड कंपनी को प्रोटेक्टिव कस्टडी में ले लिया गया है. शुक्रिया डोनल्ड ट्रंप.’

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 11

@Velabhai1 ने ट्वीट किया, ”हाफ़िज़ सईद को घर में नज़रबंद किया गया है. यानी उनको अब चिकन बिरयानी की होम डिलिवरी की जाएगी.”

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 12

@hussainlove12 ने लिखा, ”अमरीका के दबाव में पाकिस्तान ढेर. जमात-उद-दावा के मुखिया हाफ़िज़ नज़रबंद.”

हाफ़िज़ की नज़रबंदी, भारत में क्या बोले लोग?

इंद्र ने ट्वीट किया, ”डोनल्ड ट्रंप का असर है कि हाफ़िज़ सईद पर नकेल कसी गई. डोनल्ड ट्रंप ने भाई तहलका मचा रखा है हर जगह. वो सब कुछ बैन कर सकता है.”

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 13

@GabbbarSingh ने लिखा, ”अमरीका ने 2012 में हाफ़िज़ सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था. ओबामा के पूरे शासनकाल में हाफ़िज़ खुल्ला घूमा. ट्रंप के आने के हफ्ते के भीतर ही हाफ़िज़ को नज़रबंद किया गया है.”

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 14

सोशल मीडिया पर नज़रबंद किए जाने के बाद का हाफ़िज़ सईद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 15

विनोद कुमार ने इसी वीडियो के हवाले से फेसबुक पर लिखा, ”अच्छे दिन. हाफिज सईद ने कहा, ‘पीएम मोदी और ट्रंप ने मिलकर कराया गिरफ्तार.’

Undefined
'मोदी-ट्रंप ने करवाई हाफ़िज़ की नज़रबंदी' 16

दीपक अग्रवाल लिखते हैं, ”हाफ़िज़ सईद का नजर का चश्मा टूट गया और इस तरह वो अपने ही घर पर नजरबंद हो गए…”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें