प्रेस रिव्यूः ‘नहीं दिखाएंगे आपत्तिजनक सीन भंसाली’

इंडियन एक्सप्रेस में फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली के बारे में ख़बर है कि लगता है उन्होंने अपनी फ़िल्म पद्मावती का विरोध करनेवालों से समझौता कर लिया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी और ना ही पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के चरित्रों के बीच कोई रोमांटिक या आपत्तिजनक सीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 9:51 AM
undefined
प्रेस रिव्यूः 'नहीं दिखाएंगे आपत्तिजनक सीन भंसाली' 4

इंडियन एक्सप्रेस में फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली के बारे में ख़बर है कि लगता है उन्होंने अपनी फ़िल्म पद्मावती का विरोध करनेवालों से समझौता कर लिया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी और ना ही पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के चरित्रों के बीच कोई रोमांटिक या आपत्तिजनक सीन दिखाया जाएगा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ख़बर है कि इन्कम टैक्स विभाग ने बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और 87 मामलों में नोटिस जारी किए हैं और 42 संपत्तियाँ ज़ब्त की हैं. इनमें कथित तौर पर एक रिटायर्ड नौकरशाह से जुड़ी संपत्ति, एक पेपर मिल मालिक और दक्षिण भारत के एक एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़ी संपत्तियाँ शामिल हैं.

प्रेस रिव्यूः 'नहीं दिखाएंगे आपत्तिजनक सीन भंसाली' 5

हिन्दुस्तान टाइम्स ने नोटबंदी पर ख़बर दी है कि एक फ़रवरी से एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ जाएगी. लोग बचत खातों से एक ही बार में 24 हज़ार रुपए निकाल सकेंगे. हालाँकि हफ़्ते में 24 हज़ार से ज़्यादा रुपए नहीं निकालने की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

हिन्दू में एक सुर्खी है – ट्रंप का अगला निशानाः स्किल्ड फ़ॉरेन वर्कर्स. अख़बार लिखता है व्हाइट हाउस ने एक नया आदेश तैयार किया है जिससे स्किल्ड वर्कर्स को अमरीका में वीज़ा मिलने पर असर पड़ सकता है. अख़बार के अनुसार भारत की आईटी कंपनियाँ इस क़ानून का बहुत इस्तेमाल करती थीं और उनपर इसका असर पड़़ सकता है.

प्रेस रिव्यूः 'नहीं दिखाएंगे आपत्तिजनक सीन भंसाली' 6

अरूण जेटली पेश करेंगे एक फ़रवरी को बजट

दैनिक भास्कर अख़बार की सुर्खी है, बजट पेश करेंगे जेटली, नोटबंदी पर फिर आक्रामक रहेगा विपक्ष. मोदी बोले, मतभेद भूलकर करें सार्थक बहस. अख़बार ने लिखा है कि संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version