कराची : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अनेक आतंकवादी घटनाओं और जघन्य अपराधों में संलिप्त देश के ‘मोस्ट वांटेड’ सरगना, बाबा लाडला को आज मार गिराया. पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल सिंध रेंजर्स को लाडला की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली तो उसने शहर के लयारी इलाके में आज तड़के अभियान चलाया.
अभियान के क्रम में गिरोह के साथ गोलीबारी हुई जिसमें लाडला और उसके दो सहयोगी मारे गये. लाडला उर्फ नूर मोहम्मद गैंग-वार, नशा और अपराध के लिए बदनाम लयारी इलाके में दहशत का पर्याय था.
सिंध रेंजर्स ने एक बयान में बताया कि लाडला 74 से ज्यादा मामलों में वांछित था.