चीनी वेबसाइटों पर धूम मचा रहा है ट्रंप की नातिन का वीडियो

बीजिंग : डोनाल्ड ट्रंप की नातिन के चीनी भाषा में गाए गीत का एक छोटा-सा वीडियो क्लिप चीन में इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. हालांकि कुछ लोगों ने चीनी नववर्ष ‘चंद्र नववर्ष’ के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शुभकामना संदेश नहीं भेजने को लेकर उनकी आलोचना भी की. ट्रंप की बेटी इवांका ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 4:41 PM

बीजिंग : डोनाल्ड ट्रंप की नातिन के चीनी भाषा में गाए गीत का एक छोटा-सा वीडियो क्लिप चीन में इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. हालांकि कुछ लोगों ने चीनी नववर्ष ‘चंद्र नववर्ष’ के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शुभकामना संदेश नहीं भेजने को लेकर उनकी आलोचना भी की.

ट्रंप की बेटी इवांका ने अपनी पांच वर्षीय बेटी अराबेला कुशनर के गाने का वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें नन्ही अराबेला एक पारंपरिक चीनी कठपुतली के साथ खेलते हुए नववर्ष के अवकाश की बधाई देती दिख रही हैं. बुधवार को इवांका और अराबेला वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास में आयोजित महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए अचानक वहां पहुंच गयीं थी.
चीन के आधिकारिक अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ में शुक्रवार को बताया गया कि ट्रंप की बेटी और उनकी नातिन की जहां प्रशंसा हो रही है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कोई शुभकामना संदेश नहीं मिलने के कारण चीन की जनता में इस बात को लेकर ‘‘जबरदस्त बहस’ हो रही है कि इसका द्विपक्षीय संबंधों पर कैसा असर पड़ सकता है.ट्रंप ने चीन के कारोबार के कथित अनुचित तौर तरीकों और अन्य मुद्दों को लेकर उसकी आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version