ट्रंप को चीन की धमकी, दलाई लामा से बातचीत के लिए जोर दिया तो होगी दिक्कतें

बीजिंग : चीन ने आज ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका दलाई लामा का इस्तेमाल बीजिंग के खिलाफ करता है तो उसे ‘अंतहीन दिक्कतों और बोझ’ का सामना करना होगा. चीन ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री रेक्स टिलसरन के उस सुझाव के लिए उनकी आलोचना की जिसमें कहा गया था कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 9:24 PM

बीजिंग : चीन ने आज ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका दलाई लामा का इस्तेमाल बीजिंग के खिलाफ करता है तो उसे ‘अंतहीन दिक्कतों और बोझ’ का सामना करना होगा.

चीन ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री रेक्स टिलसरन के उस सुझाव के लिए उनकी आलोचना की जिसमें कहा गया था कि वह चीन और धर्मशाला आधारित निर्वासित तिब्बती सरकार के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे.

‘चाइनीज पीपुल्स पोलिटिकल कंसलटेटिव कांफ्रेंस’ की जातीय एवं धार्मिक मामलों की समिति के प्रमुख झू वेकुन ने कहा कि अमेरिका को चीन के दिक्कत पैदा करने से दलाई लामा को रोकना चाहिए क्योंकि इससे अमेरिका को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि चीन-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचेगा.

उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी सरकार ने चीन की एकता और स्थिरता के लिए दिक्कत पैदा करने की खातिर दलाई लामा का इस्तेमाल किया जिसका वाशिंगटन को कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे चीन-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचा.’ झू ने कहा कि टिलरसन का बयान दिखाता है कि वह तिब्बत संबंधी मामलों को लेकर ‘पूरी तरह अनुभवहीन’ हैं.

Next Article

Exit mobile version