भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन से अफगानिस्तान में 38 लोगों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी के चलते हिमस्खलनों की वजह से पिछले तीन दिनों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी है. अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन एवं मानवीय मामलों के मंत्री के प्रवक्ता उमर मोहम्मदी ने बताया कि इन हिमस्खलनों में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. मोहम्मदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 10:27 PM

काबुल : अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी के चलते हिमस्खलनों की वजह से पिछले तीन दिनों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी है. अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन एवं मानवीय मामलों के मंत्री के प्रवक्ता उमर मोहम्मदी ने बताया कि इन हिमस्खलनों में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

मोहम्मदी ने बताया कि देश के 34 में से 22 प्रांतों में बर्फबारी हुई है. इसके चलते हुए हिमस्खलनों से तकरीबन 20 घर तबाह हो गये और 50 अन्य को भारी नुकसान हुआ.

इस बीच, परवान प्रांत के प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद असीम ने बताया कि प्रांत के दो जिलों में हिमस्खलनों से 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हैं. असीम ने बताया कि बचाव दल प्रभावित इलाकों में भेजे गये हैं लेकिन बर्फबारी से ढेर सारी सडकें बंद हैं.

बदखशान के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नवीद फ्रोतान ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों में कम से कम 18 लोगों के मरने की खबर है, लेकिन यह तादाद बढ़ भी सकती है. भारी बर्फबारी के मद्देनजर सरकार ने रविवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version