ट्रंप ने किया पुतिन का बचाव, कहा – अमेरिका की गलतियों से कई लोग मारे गए

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष के कार्यों की तुलना अमेरिकी सरकार के कामों से करते हुए व्लादिमीर पुतिन का बचाव किया और कहा कि दुनियाभर में कई लोगों ने अमेरिका की गलतियों के कारण जान गंवाई है.ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने क्या किया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:36 PM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष के कार्यों की तुलना अमेरिकी सरकार के कामों से करते हुए व्लादिमीर पुतिन का बचाव किया और कहा कि दुनियाभर में कई लोगों ने अमेरिका की गलतियों के कारण जान गंवाई है.ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने क्या किया है, इस पर भी नजर डालिए. हमने कई गलतियां की है.

मैं शुरुआत से इराक में युद्ध के खिलाफ रहा हूं.’ रूस के राष्ट्रपति को ‘‘हत्यारा” कहे जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कई गलतियां की गई है. कई लोग मारे गए हैं. मेरा भरोसा कीजिए, आस पास बहुत से हत्यारे हैं.” ट्रंप ने कहा, ‘‘कई हत्यारे हैं. हमारे यहां कई हत्यारे हैं. आपको क्या लगता है कि हमारा देश निर्दोष है?” उन्होंने कहा कि वह आईएसआईएस के खिलाफ लडाई में रुस का सहयोग करना चाहेंगे.

ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन का सम्मान करते हैं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि वह साथ-साथ ही चलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं उनके साथ बिल्कुल मिलकर चलूंगा. वह अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं. मेरा कहता हूं कि रुस के साथ मिलकर काम नहीं करने से बेहतर है कि उसके साथ मिलकर काम किया जाए, खासकर यदि रुस आईएसआईएस और दुनियाभर में इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लडाई में हमारी मदद करता हैं, जो एक बडी लडाई है…’

ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘क्या मैं उनके (पुतिन) साथ मिलकर काम करुंगा? मैं अभी इस बारे में नहीं जानता” राजनीतिक विरोधियों ने ट्रंप की इन टिप्पणियों का विरोध किया है और उनका मानना है कि ट्रंप ने इस बयान में अमेरिका की तुलना रूस से की.सीनेट की विदेश मामलों की समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा, ‘‘एक निरंकुश, हत्यारे शासन को हमारे देश के समान बताना अपमानजनक है, भले ही यह काम ट्रंप ने ही क्यों ना किया हो. अमेरिका में सभी चयनित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रपति की खतरनाक बयानबाजी के खिलाफ बोलें.” कार्डिन ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को व्लादिमीर पुतिन और उनके हत्यारे शासन के समान बताकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस बात में विश्वास नहीं करते कि अमेरिका असाधारण एवं अन्य देशों से अलग है.

सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने भी रुस के प्रति नरम रख रखने के लिए ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने ‘एनबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें रुस के साथ उनके वित्तीय, निजी एवं राजनीतिक संबंधों को लेकर एफबीआई से जांच करानी चाहिए. हम उनकी कर विवरणी देखना चाहते हैं ताकि हमें पुतिन के साथ उनके संबंधों की सच्चाई पता चल सके, जिनकी वह सराहना करते हैं.
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘क्या मैं उनके :पुतिन: साथ मिलकर काम करुंगा? मैं अभी इस बारे में नहीं जानता.” राजनीतिक विरोधियों ने ट्रंप की इन टिप्पणियों का विरोध किया है और उनका मानना है कि ट्रंप ने इस बयान में अमेरिका की तुलना रुस से की.

सीनेट की विदेश मामलों की समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा, ‘‘एक निरंकुश, हत्यारे शासन को हमारे देश के समान बताना अपमानजनक है, भले ही यह काम ट्रंप ने ही क्यों ना किया हो। अमेरिका में सभी चयनित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रपति की खतरनाक बयानबाजी के खिलाफ बोलें.” कार्डिन ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को व्लादिमीर पुतिन और उनके हत्यारे शासन के समान बताकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस बात में विश्वास नहीं करते कि अमेरिका असाधारण एवं अन्य देशों से अलग है.

सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने भी रुस के प्रति नरम रख रखने के लिए ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने ‘एनबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें रुस के साथ उनके वित्तीय, निजी एवं राजनीतिक संबंधों को लेकर एफबीआई से जांच करानी चाहिए. हम उनकी कर विवरणी देखना चाहते हैं ताकि हमें पुतिन के साथ उनके संबंधों की सच्चाई पता चल सके, जिनकी वह सराहना करते हैं

Next Article

Exit mobile version