वाशिंगटन : अमेरिका के एक न्यायाधीश द्वारा अपने शासकीय अध्यादेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाये जाने से खफा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के लोगों से कहा कि ‘अगर कुछ होता है’ तो इसके लिए न्यायाधीश और अदालत को जिम्मेदार ठहराइगा. ट्रंप की ओर से यह यह आलोचनात्मक बयान सैंन फ्रांसिस्को स्थित ‘नाइन्थ यूएस सर्किट’ अपीली अदालत के एक संक्षिप्त आदेश के बाद आया है.
इस अदालती आदेश में ट्रंप प्रशासन के उस अनुरोध को खारिज कर दिया गया है, जिसमें प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगाने वाले सिएटल के न्यायाधीश जेम्स रॉबर्ट के फैसले को खारिज करने के लिए कहा गया था.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस्लामी आतंकियों से सुरक्षित रखने के लिए ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों पर 90 दिन का यात्रा प्रतिबंध और सभी शरणार्थियों पर 120 दिन का प्रतिबंध जरुरी है. ट्रंप के मुताबिक उन्होंने गृह सुरक्षा मंत्रालय से कहा है कि वह अदालती आदेश के बाद देश में दाखिल होने वाले लोगों की बेहद ‘सावधानीपूर्वक’ जांच करें.
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘यकीन नहीं आता कि कोई न्यायाधीश हमारे देश को ऐसे खतरे में डाल देगा. यदि कुछ होता है तो उसका दोष उन पर और न्याय व्यवस्था पर डाला जाए. लोग भीतर आते जा रहे हैं. यह बुरा है.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने गृह सुरक्षा को निर्देश दिया है कि वह हमारे देश में आने वाले लोगों की जांच बेहद सावधानी के साथ करे. अदालतें इस काम को बहुत मुश्किल बना रही हैं.’ यात्रा प्रतिबंध को लेकर अमेरिका में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये और अमेरिका के सहयोगियों ने इस प्रतिबंध की आलोचना की. इन प्रतिबंधों के कारण हजारों लोगों के लिए परेशानी के हालात पैदा हो गये. इनमें से कुछ लोग ऐसे थे, जो वर्षों से शरण मांग रहे थे.
अपने फैसले में न्यायाधीश रॉबर्ट ने सवाल उठाया था कि प्रतिबंध को उचित ठहराने के लिए अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों का हवाला देना कैसे जायज है? रॉबर्ट ने कहा कि उस हमले के बाद से प्रतिबंध से प्रभावित इन सात देशों के लोगों ने अमेरिकी धरती पर कोई हमला नहीं किया है.
ट्रंप के आदेश की संवैधानिकता पर सवाल उठाते हुए न्यायाधीश रॉबर्ट ने कहा कि इसे ‘कल्पना के बजाय तथ्यों पर आधारित होना चाहिए था.’ शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए और हमलावर रुख अपनाते हुए ट्रंप ने ‘इस कथित न्यायाधीश की राय’ को हास्यास्पद बताया था.
अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने कल संघीय न्यायाधीश के फैसले को ‘गलत निर्णय’ बताया था और संकल्प लिया था कि ट्रंप प्रशासन देश की सुरक्षा के लिए ‘सभी कानूनी तरीके’ अपनाएगा.
पेन्स ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘हमारा मानना है कि न्यायाधीश ने गलत फैसला किया, बोस्टन की अदालत ने सही निर्णय किया. हम उस आदेश पर रोक लगाने के लिए और हमारे देश की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाने के लिए हर कानूनी तरीके का इस्तेमाल करने वाले हैं.’