अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट परिसर में आत्मघाती बम धमाके में 19 की मौत, 41 घायल
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार को हुए जबर्दस्त आत्मघाती बम धमाके में करीब 19 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में 41 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस दर्दनाक घटना से अफगानिस्तान पूरी तरह हिल गया है. हालांकि, अभी तक सुप्रीम कोर्ट परिसर […]
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार को हुए जबर्दस्त आत्मघाती बम धमाके में करीब 19 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में 41 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस दर्दनाक घटना से अफगानिस्तान पूरी तरह हिल गया है. हालांकि, अभी तक सुप्रीम कोर्ट परिसर में हुए धमाके के कारणों पता नहीं चल पाया है, लेकिन फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
अंग्रेजी की वेबसाइट अफगानिस्तान टाइम्स के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नाइंथ पुलिस जिला क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट परिसर में जबर्दस्त तरीके से आत्मघाती बम धमाका हुआ. अफगानिस्तान के जनस्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी वहिदुल्लाह मजरूह के हवाले से खबर दी है कि इस आत्मघाती दस्ते में 19 मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि 41 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि इस आत्मघाती बम धमाके में महिलाओं और कई बच्चों की भी मौत हो गयी है. हालांकि, अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है.