इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मंगलवार की देर रात 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. हालांकि, भूकंप के इस जोरदार झटके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि मंगलवार की देर रात तीन बजकर तीन मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के तटीय शहर पासनी के दक्षिण पश्चिम से 23 किलोमीटर की दूरी पर था.
पिछले साल अप्रैल में पड़ोसी देश अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर में 6.6 की तीव्रता वाला भकंप आया था, जिसके झटके दक्षिण एशिया में भी महसूस किये गये थे. पाकिस्तान में इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी थी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अक्तूबर, 2015 में 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आने से करीब 400 लोगों की जान चली गयी थी. पाकिस्तान में भारतीय और यूरेशियाई टेक्टॉनिक प्लेटें मिलती हैं, जिससे देश पर भूकंप से प्रभावित होने का खतरा अधिक बना रहता है. पाकिस्तान में आठ अक्तूबर, 2005 को 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 73,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 35 लाख लोग बेघर हो गये थे. इनमें अधिकतर लोग पाक के कब्जे वाले कश्मीर के थे.