अमेरिकी वीजा रोक में फिलहाल किसी नये देश को शामिल करने की कोई योजना नहीं : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि सात मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका में होने वाले आव्रजन पर लगाये गये प्रतिबंध की सूची में किसी नये देश को शामिल करने का ट्रंप प्रशासन का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा कि इस समय उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 11:14 AM

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि सात मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका में होने वाले आव्रजन पर लगाये गये प्रतिबंध की सूची में किसी नये देश को शामिल करने का ट्रंप प्रशासन का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा कि इस समय उस सूची में कोई और नाम जोड़ने का इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समय ट्रंप प्रशासन अन्य सभी देशों पर गौर कर रहा है. वह उनके और अमेरिका के बीच की उन प्रक्रियाओं और जांच संबंधी प्रणालियों पर गौर कर रहा है.

स्पाइसर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समीक्षा की अवधि खत्म होने तक कुछ भी तय नहीं है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित शासकीय आदेश ने सभी शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश को 120 दिन तक के लिए रोक दिया था. इसके साथ ही इस आदेश ने ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन से आने वाले यात्रियों पर 90 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया. इससे अमेरिकी हवाईअड्डों पर अफरा तफरी फैल गयी और दुनियाभर में इस आदेश की निंदा हुई. एक संघीय अदालत ने शासकीय आदेश पर रोक लगा दी. इस रोक को ट्रंप प्रशासन ने चुनौती दी है. स्पाइसर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप देश को सुरक्षित रखने के लिए हर चीज करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version