12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेरीसा मे ने ब्रेक्जिट की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ब्रिटेन की संसद में समर्थन हासिल किया

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने ब्रिटेन की संसद में हुए अहम मतदान में जीत हासिल कर ली है जिसके बाद उन्हें ब्रेक्जिट की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू करने और 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए वार्ता शुरू करने का अधिकार मिल गया है. यूरोपीय संघ (वापसी की अधिसूचना) विधेयक पर […]

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने ब्रिटेन की संसद में हुए अहम मतदान में जीत हासिल कर ली है जिसके बाद उन्हें ब्रेक्जिट की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू करने और 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए वार्ता शुरू करने का अधिकार मिल गया है.

यूरोपीय संघ (वापसी की अधिसूचना) विधेयक पर अंतिम बहस और मतदान कल रात हुआ ताकि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को लिस्बन संधि के अनुच्छेट 50 को लागू करने की अनुमति मिल सके जिससे वर्ष 2019 तक यूरोपीय संघ के गैर सदस्य के तौर पर ब्रिटेन के नए समझौते के लिए वार्ता की दो वर्षीय अवधि शुरू हो सके. इस मसौदा विधेयक को 122 के मुकाबले 494 मतों से पारित किया गया और यह विधेयक अब हाउस ऑफ लार्ड्स में भेज दिया गया है.
शैडो बिजनेस सेक्रेटरी क्लाइव लुइस लेबर पार्टी के उन 52 सांसदों में शामिल थे जिन्होंने विधेयक को समर्थन देने के पार्टी के आदेशों की अवहेलना की और उन्होंने शैडो कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों ने विधेयक के अंतिम संशोधनों पर बहस की जिनमें वार्ता प्रक्रिया के लिए अहम सिद्धांत शामिल है.
इसके बाद विधेयक को मतदान के लिए तीसरी एवं अंतिम बार पढा गया. अभी तक विधेयक बिना किसी बदलाव के ब्रिटेन की संसद के निचले सदन में दो दिनों की बहस के बाद पारित हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को लागू किए जाने के पहले सांसदों का समर्थन लिया जाना होगा जिसके बाद इस विधेयक को पिछले महीने पेश किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें