Loading election data...

चीन ने शी जिनपिंग को लिखी चिट्ठी के लिए ट्रंप की सराहना की

बीजिंग : चीन ने शी जिनपिंग को लिखे गये पत्र के लिए डोनाल्ड ट्रंप की ‘जमकर सराहना’ की और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में परस्पर बातचीत की ‘अद्वितीय भूमिका’ होती है. चीन ने हालांकि इन बातों को खारिज कर दिया कि पदभार संभालने के बाद से अब तक अपने चीनी समकक्ष से बात नहीं करके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 9:15 PM

बीजिंग : चीन ने शी जिनपिंग को लिखे गये पत्र के लिए डोनाल्ड ट्रंप की ‘जमकर सराहना’ की और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में परस्पर बातचीत की ‘अद्वितीय भूमिका’ होती है. चीन ने हालांकि इन बातों को खारिज कर दिया कि पदभार संभालने के बाद से अब तक अपने चीनी समकक्ष से बात नहीं करके अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी की अनदेखी की.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन को पत्र मिला है. चीन के राष्ट्रपति और लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं देने के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना करते हैं.” 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद से ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 18 देशों के नेताओं से बात की लेकिन शी से अब तक उन्होंने बात नहीं की तो क्या इसे अनदेखी समझा जाए लू से जब इस बारे में पूछा गया कि तो वह इस सवाल को टाल गये.

लू ने कहा, ‘‘इस तरह के सवाल पर मेरी टिप्पणी की कोई जरुरत नहीं है. चीन और अमेरिका के बीच परस्पर संवाद द्विपक्षीय संबंधों में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं.” ट्रंप ने शी को पत्र लिखा है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के रुप में उनके शपथ लेने के बाद शी ने उनको पत्र लिखा था.

Next Article

Exit mobile version