चीन जाते वक़्त वांग छी से बीबीसी की बातचीत
वांग छी के साथ उनके बेटे और बेटी भी चीन गए. वांग छी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बीबीसी हिंदी से बात की. वांग छी से जब पूछा गया कि वो तिरोड़ी गांव के लोगों से क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा, "तुम लोग अफ़सोस मत करो, मैं बिल्कुल वापस आ जाउंगा. मैं अपनी जन्मभूमि देखकर वापस […]
वांग छी के साथ उनके बेटे और बेटी भी चीन गए. वांग छी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बीबीसी हिंदी से बात की. वांग छी से जब पूछा गया कि वो तिरोड़ी गांव के लोगों से क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा, "तुम लोग अफ़सोस मत करो, मैं बिल्कुल वापस आ जाउंगा. मैं अपनी जन्मभूमि देखकर वापस आ जाउंगा. वहां जाकर मुझे संतोष और ख़ुशी मिलेगा."