Loading election data...

डोनाल्‍ड ट्रंप और शिंजो आबे ने अमेरिका-जापान रिश्तों को मजबूत करने का लिया संकल्प

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रक्षा क्षेत्र और रणनीति संबंधों में दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए साथ में काम करने का संकल्प लिया और अपने द्विपक्षीय व्यापार को और संतुलित बनाने पर सहमत हुए. व्हाइट हाउस में कल यहां की यात्रा पर आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 4:56 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रक्षा क्षेत्र और रणनीति संबंधों में दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए साथ में काम करने का संकल्प लिया और अपने द्विपक्षीय व्यापार को और संतुलित बनाने पर सहमत हुए.

व्हाइट हाउस में कल यहां की यात्रा पर आये जापानी प्रधानमंत्री आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम जापान और इसके प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सभी क्षेत्रों की सुरक्षा करने और हमारे बहुत अहम गठबंधन को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. अमेरिका-जापान गठबंधन प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की आधारशिला है.’

दोनों नेताओं के बीच ओवल दफ्तर में बैठक के बाद ट्रंप ने जोर दिया कि यह अहम है कि जापान और अमेरिका को अपने रक्षा और क्षमताओं को मजबूत करने के लिए गठबंधन में भारी निवेश करना जारी रखना चाहिए जो उनके सामूहिक नेतृत्व के तहत वक्त के गुजरने के साथ यह बेहद मजबूत हो जाएगा और आखिरकार वे अभेद्य हो जाएंगे.

ट्रंप ने कहा कि दोनों देश अनेक चुनौतियां का सामना कर रहे हैं और उनका निदान करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग अनिवार्य है. ट्रंप ने कहा, ‘हम हमारे साझा हितों को बढ़ावा देने के लिए साथ काम करेंगे जो क्षेत्र में हमारे कई सारे हैं जिनमें नौवहन की स्वंतत्रता और उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु खतरे से रक्षा करना शामिल हैं. इन दोनों को मैं उच्च प्राथमिकता का मानता हूं.’

Next Article

Exit mobile version