फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 17 की मौत, दर्जनों घायल

लुआंडा : अंगोला के एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड मचने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए जिसके बाद सरकार ने पूरी घटना की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन किया. यह दक्षिणी अफ्रीकी देश में फुटबॉल से जुडा अब तक का सबसे भीषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 3:05 PM

लुआंडा : अंगोला के एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड मचने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए जिसके बाद सरकार ने पूरी घटना की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन किया. यह दक्षिणी अफ्रीकी देश में फुटबॉल से जुडा अब तक का सबसे भीषण हादसा है. सरकारी समाचार एजेंसी अंगोप की खबर के अनुसार सरकार ने देश के उत्तरी शहर उइगे में कल हुए हादसे की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन किया। हादसा पीडितों में बच्चे शामिल हैं.पीडितों के परिवारों की मदद करने और पीडितों की अंत्येष्टि के आयोजन में सहयोग देने के लिए एक और आयोग का गठन किया जाएगा.

यह हादसा कल तब हुआ जब सैकडों लोग स्टेडियम में घुसने के लिए उसके एक दरवाजे की ओर भागे और इस दौरान कुछ लोग गिरने के बाद भीड के पैरों के नीचे दब गए.पुलिस प्रवक्ता ओरलैंडो बरनार्डो ने एएफपी से कहा, ‘‘कई बच्चे मारे गए.’ उन्होंने बताया कि स्टेडियम का प्रवेश द्वार अवरुद्ध था जिसके कारण हुए हादसे में 17 लोग मारे गए और 56 घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
पुलिस ने कहा कि मैच देखने के लिए पहले से ही स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और इस दौरान सैकडों प्रशंसकों ने अंदर घुसने की कोशिश की जिससे धक्का मुक्की शुरु हो गयी और कुछ लोग जमीन पर गिर गए. अधिकतर मृतक नीचे दबने या दम घुटने से मारे गए.अंगोला के राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो दोस सांतोस ने पीडितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.दर्शक मेजबान टीम सांता रीता डी कासिया और रीक्रिएटिवो डी लिबोला के बीच सत्र का पहला मैच देखने के लिए गए हुए थे। यह घरेलू लीग मैच था

Next Article

Exit mobile version