ग्रीस में द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बम मिला, निष्क्रिय करने के लिए शहर से हटाये गये 70,000 लोग

थेसालोनिकी: यूनानी सैनिकों ने यहां देश के दूसरे सबसे बडे शहर में आज द्वितीय विश्वयुद्ध के समय के बडे बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. करीब ढाई सौ किलोग्राम के इस जिंदा बम को निष्क्रिय करने के लिए इलाके के करीब 70 हजार लोगों को पहले इलाके से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 7:56 AM

थेसालोनिकी: यूनानी सैनिकों ने यहां देश के दूसरे सबसे बडे शहर में आज द्वितीय विश्वयुद्ध के समय के बडे बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. करीब ढाई सौ किलोग्राम के इस जिंदा बम को निष्क्रिय करने के लिए इलाके के करीब 70 हजार लोगों को पहले इलाके से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.देश के उत्तरी बंदरगाह शहर में सडक निर्माण कार्य के दौरान पिछले हफ्ते ये बम मिला था। ये बम एक पेट्रोल पंप के पास मिला था.

क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख एपोस्तोलोस जितजिकोस्तास ने बम को निष्क्रिय करने के लिए पहुंचे दल के अपना अभियान शुरु करने के एक घंटे बाद कहा, ‘‘बम को निष्क्रिय किए जाने का पहला चरण पूरी तरह सफल रहा.’ उन्होंने बताया, ‘‘बम को वहां से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.’ सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि बम को पास में स्थित सेना की फायरिंग रेंज में ले जाया गया.

बम को निष्क्रिय किए जाने के अभियान में थोड़ा विलंब हुआ क्योंकि पुलिस ने वहां बनाए गड्ढे से पहले एक यूनानी मीडिया कंपनी द्वारा लगाए गए कैमरे को हटाया क्योंकि ये दिशानिर्देशों का उल्लंघन था. इस 250 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय करने से पहले घटनास्थल से 1.9 किलोमीटर के दायरे में रह रहे करीब 70 हजार लोगों को वहां से हटाया गया. इससे कामगारों की तीन कालोनियों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए. सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि विस्थापन ‘‘बाध्यकारी’ था और काम पूरा होने तक ये निष्कासन आदेश प्रभावी रहा

Next Article

Exit mobile version