25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंद महासागर में इंडियन नेवी की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान बेचैन, पढें क्या कहा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत पर हिंद महासागर की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत द्वारा परमाणु शक्ति के विस्तार से हिंद महासागर में अशांति पैदा हो सकती है. पाकिस्तान के कराची में एक अंतरारष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत पर हिंद महासागर की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत द्वारा परमाणु शक्ति के विस्तार से हिंद महासागर में अशांति पैदा हो सकती है.

पाकिस्तान के कराची में एक अंतरारष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अजीज ने कहा कि हिंद महासागर में परमाणु परीक्षण से पूरे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी, ये खतरा भविष्य में और बढ़ने की संभावना है. अजीज ने सूचीबद्ध करते हुए विदेशी सेना द्वारा सैन्यीकरण, सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार, मिसाइल क्षमताओं के बढ़ने पर चिंता जतायी और इसे हिंद महासागर की सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है.

यहां उल्लेख कर दें कि तीन दिन पहले पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने खबर प्रकाशित की थी कि भारत ने एक ‘सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी’ बनायी है जिसके कारण दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आरोप लगाया है कि भारत परमाणु हथियारों का जखीरा जमा करने में जुटा हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के द्वारा अंतर-महाद्वीपीय मिसाइलों का परीक्षण भी किया गया है.

गौर हो कि इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज इस्लामाबाद की तरफ से पिछले साल एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमें कहा गया था कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें