profilePicture

तो टूट जायेगा US का सबसे बड़ा बांध ! खाली कराया गया इलाका, 1.3 लाख लोग हटाये गये

कैलिफोर्निया. अमेरिका के यूबा शहर में बांध टूटने की आशंका जतायी जा रही है. अहतियात के तौर पर इलाकों को खाली कराया जा रहा है. अब तक की सूचना के मुताबिक 130,000 लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है. इस इलाके की आबादी करीब 1,62,000 है. इनमें ज्यादातर भारतीय मूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:26 PM
an image

कैलिफोर्निया. अमेरिका के यूबा शहर में बांध टूटने की आशंका जतायी जा रही है. अहतियात के तौर पर इलाकों को खाली कराया जा रहा है. अब तक की सूचना के मुताबिक 130,000 लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है. इस इलाके की आबादी करीब 1,62,000 है. इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं. यहां करीब 13 फीसदी आबादी पंजाबी या सिख समुदाय के लोगों की है.

किसी भी वक्त ढह सकता है बांध

अधिकारियों के अनुसार यूबा का यह बांध किसी भी समय ढह सकता है. बचाव के तौर पर अन्य रास्ते से बांध का पानी निकाला जा रहा है. इसके बाद भी बांध के ढहने का खतरा बना हुआ. इसे देखते हुए लोगों को इस क्षेत्र के निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

महज घंटे में डूब जायेगा इलाका

अधिकारियों के मुताबिक अगर बांध ढहती है, तो महज 12 घंटे के अंदर आसपास के इलाके डूब जायेंगे. मीडिया खबरों के मुताबिक डैम में हर सेकेंड में 10,000 क्यूबिक सेंटर पानी बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version